Hathras News: मूंगफली खाते-खाते बिजली विभाग का कैशियर कुर्सी से जमीन पर गिरा, हुई मौत

हाथरस के पुरदिलनगर बिजली घर पर कैशियर कुर्सी पर बैठकर मूंगफली खा रहे थे। अचाकर वह कुर्सी से नीचे गिर पड़े। जिससे उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजली घर पर अशोक कुमार पुत्र विजय कुमार कैशियर के रूप में काम कर रहे थे। माह के अंत में ज्यादा से ज्यादा राजस्व प्राप्ति के लिए सभी 28 दिसंबर को भी बिजली घर पर बैठकर काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अशोक कुमार बाजार से मूंगफली लाए थे। वह कुर्सी पर बैठकर मूंगफली खा रहे थे। मूंगफली खाते-खाते अचानक वह कुर्सी से गिर पड़ा। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक अशोक कुमार मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था, वह सिकंदराराऊ रोजाना आता था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ राज वर्मा ने बताया कि जिस समय कैशियर अशोक कुमार को इमरजेंसी लाया गया, उनकी मृत्यु हो चुकी थी। माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से मौत हुई। बता दें कि पुरदिलनगर में न तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है और न ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। काफी समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह की तलाश की जा रही थी। इलाज के लिए मरीज को सिकन्दराराऊ जाना पड़ता है।

#CityStates #Hathras #HeartAttack #CashierDies #BijliVibhagHathras #SikandraRaoHathras #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 17:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras News: मूंगफली खाते-खाते बिजली विभाग का कैशियर कुर्सी से जमीन पर गिरा, हुई मौत #CityStates #Hathras #HeartAttack #CashierDies #BijliVibhagHathras #SikandraRaoHathras #VaranasiLiveNews