Jammu News: बिजली कारपोरेशन के डेलीवेजरों को किया जाए नियमित

- एमडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान जमकर की नारेबाजी अमर उजाला ब्यूरो जम्मू। आल जेएंडके पीडीएल, टीडीएल एंड अदर वर्कर्स यूनियन ने नियमितीकरण की मांग के समर्थन में एमडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर अध्यक्ष अखिल शर्मा ने कहा कि डेलीवेजरों को जल्द नियमित किया जाए। उन्होंने कहा कि 557 कर्मचारियों को नियमित करने की बात थी। 109 लोगों के कागज पूरे न होने के कारण नियमित नहीं किया जा रहा है। अन्य को आयु वर्ग के आधार पर बांट दिया गया है। नियमितीकरण का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कर्मचारियों को नियमित किया जाए। लंबे समय से कर्मचारी नियमित होने की आस में बैठे हैं। कम मानदेय में सेवाएं देना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि एसआरओ 109 के तहत भी बिजली कारपोरेशन के गठन के समय नियम निर्धारित किए गए थे। इसमें नियमितीकरण करने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सुरक्षा किट मुहैया करवाई जाए। इस मौके पर शाम जीत, पिंकी, बिलाल अहमद, स्वामी राज और योगराज मौजूद रहे।

#ElectricityCorporation'sDelugesersShouldBeRegularized #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 18, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: बिजली कारपोरेशन के डेलीवेजरों को किया जाए नियमित #ElectricityCorporation'sDelugesersShouldBeRegularized #VaranasiLiveNews