Noida News: ग्रेनो में पहली बार 800 मेगावाट पहुंची बिजली की खपत

-12 जून को ग्रेटर नोएडा में 831 मेगावाट पहुंच गई थी -जुलाई-अगस्त में बारिश के दौरान 900 मेगावाट तक हो सकती है खपत -फाॅल्ट के कारण बढ़ सकती है कटौतीमाई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिजली की खपत तेजी से बढ़ रही हैं। पिछले साल सात में बिजली की खपत दोगुना बढ़ गई है। वर्ष 2019 में ग्रेनो में बिजली की अधिकतम जरूरत 433 मेगावाट तक पहुंची थी। जो इस साल 12 जून को 831 मेगावाट पहुंच गई है। यह अब तक की सबसे अधिक खपत भी है। पहली बार 12 जून को बिजली की खपत 800 मेगावाट के पार पहुंची है। जुलाई-अगस्त में बारिश के दौरान खपत 900 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि कंपनी ने 1200 मेगावाट तक आपूर्ति का दावा किया है, लेकिन फॉल्ट के कारण लोगों को कटौती या ट्रिपिंग का सामना करना पड़ सकता है। ग्रेटर नोएडा में बड़े-बड़े उद्योग लग रहे है। साथ ही आवासीय सेक्टरों में भी लोग रहने आ रहे है। इस कारण साल दर साल बिजली की खपत तेजी से बढ़ रही है। इस साल शहर में बिजली की खपत 800 मेगावाट के पार चली गई है। जो पहली बार हुआ है। 12 जून को अब तक की सबसे अधिक खपत 831 मेगावाट रही है। वहीं पिछले साल साल में बिजली की खपत 398 मेगावाट बढ़ी है। जो करीब दोगुना है। हालांकि पिछले छह साल में बिजली की खपत में वृद्धि 100 मेगावाट तक नहीं पहुंची है, लेकिन इस बार 100 मेगावाट का अंतर आने की उम्मीद है। पिछले साल बिजली की अधिकतम खपत 761 मेगावाट रही थी। जो इस साल 900 मेगावाट तक पहुंचने की उम्मीद है। लोगों का कहना है कि हर बार की तरफ इस बार भी कटौती झेलनी पड़ेगी। हालांकि कंपनी का दावा है कि शहर में 1200 मेगावाट तक बिजली की आपूर्ति करने का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है। इस साल गर्मी में बिजली की आपूर्ति सामान्य रखने की पूरी तैयारी कर ली गई है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज कुमार झा ने बताया कि 243 नाए ट्रांसफार्मर लगाए गए है। जबकि 3300 पुराने ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस कराया गया है। पुरानी लाइन को भी बदला गया है। काफी ट्रांसफार्मर की क्षमता भी बढ़ाई गई है।-----------------------ग्रेनो वेस्ट में 190 मेगावाट पहुंची खपत ग्रेनो वेस्ट में भी बिजली की खपत बढ़ती जा रही है। तीन साल पहले ग्रेनो वेस्ट में 100 से 120 मेगावाट तक बिजली की खपत थी। जो इस बार 190 मेगावाट तक पहुंच गई है। सोमवार को ग्रेनो वेस्ट में अब तक की सबसे अधिक खपत 190 मेगावाट दर्ज की गई। यह केवल एनपीसीएल की तरफ से बिजली आपूर्ति का आंकड़ा है। जबकि यूपीपीसीएल भी 5 से अधिक सोसाइटी, 10 से अधिक गांवों में आपूर्ति कर रहा है। ऐसे में वहां पर बिजली की खपत 250 मेगावाट से अधिक पहुंच चुकी है।-----------------------पिछले पांच साल में ऐसे बढ़ी बिजली की खपतवर्ष खपत2019 433 मेगावाट2020 448 मेगावाट2021 522 मेगावाट2022 592 मेगावाट2023 652 मेगावाट2024 761 मेगावाट-

#ElectricityConsumptionReached800MWForTheFirstTimeInGreno #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 17, 2025, 20:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ग्रेनो में पहली बार 800 मेगावाट पहुंची बिजली की खपत #ElectricityConsumptionReached800MWForTheFirstTimeInGreno #VaranasiLiveNews