UP: शराब के ठेके पर बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम, शराबियों ने किया ऐसा हाल...लगानी पड़ी दौड़
आगरा के बाह के फरैरा में शराब के ठेके पर बिजली का अवैध उपयोग पकड़े जाने पर ठेकेदार और उसके लोगों ने शनिवार की शाम बिजली विभाग की टीम को खदेड़ दिया। बिजली के खंभे पर चढ़ कर कनेक्शन काट रहा संविदाकर्मी घिर गया। संविदाकर्मी ने ग्रामीणों पर पथराव करने, सोने की चेन और 21 हजार रुपये समेत पर्स गिरने का आरोप भी लगाया है। पथराव से वह घायल भी हो गया। पीआरवी की मदद से उसे निकाला जा सका। पुलिस ने दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उपखंड अधिकारी नितिन माहेश्वरी ने पुलिस को बताया कि शनिवार शाम करीब 6 बजे वह अधिशासी अभियंता रोहित शर्मा, संविदाकर्मी परमानंद, रामनिवास, जितेंद्र, जितेंद्र वर्मा, जीएमआर के सुपरवाइजर सुधीर यादव सरकारी वाहन से फरैरा गांव में स्मार्ट मीटर की प्रगति देखने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान शराब एवं बीयर की दुकान पर चेकिंग के लिए गए, तो दुकान पर स्मार्ट मीटर की केबल कटकर बिजली का अवैध उपयोग होना पाया गया। आरोप है कि ठेका स्वामी देवेंद्र सिंह, ओमकार भदौरिया कुछ अन्य ने गालीगलौज कर चेकिंग टीम को भगा दिया। संविदाकर्मी टोका गांव निवासी जितेंद्र वर्मा खंभे पर चढ़ कर कनेक्शन काट रहे थे। उनको भीड़ ने घेर लिया। फोन करने पर पहुंची पीआरवी की मदद से उसे निकाल कर लाया गया। संविदाकर्मी ने बताया कि खंभे से उतरते समय उस पर पथराव किया गया। हाथापाई और खींचतान के दौरान जेब में रखे पर्स समेत 21 हजार रुपये और गले में पहनी सोने की चेन गिर गई। प्रभारी निरीक्षक बाह ने बताया कि घायल संविदाकर्मी जितेंद्र वर्मा का मेडिकल कराया गया है। तहरीर के आधार पर दो नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। घटना की जांच की जा रही है।
#CityStates #Crime #Agra #AmarUjala #Bah #Farera #LiquorShop #PowerTheft #ElectricityDepartment #ContractWorkerInjured #StonePelting #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 02:23 IST
UP: शराब के ठेके पर बिजली चेकिंग करने पहुंची टीम, शराबियों ने किया ऐसा हाल...लगानी पड़ी दौड़ #CityStates #Crime #Agra #AmarUjala #Bah #Farera #LiquorShop #PowerTheft #ElectricityDepartment #ContractWorkerInjured #StonePelting #VaranasiLiveNews
