Mandi News: बिजली बोर्ड का तल्याहड़ कैश काउंटर जनवरी से बंद
मंडी। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली सुविधा उपलब्ध होने के कारण अब विद्युत बोर्ड के कैश काउंटर पर बिल की अदायगी करने वालों की संख्या कम हो गई है। ऐसे में अब तल्याहड़ कैश काउंटर जनवरी से बंद करने का फैसला लिया गया है।कैश काउंटर में प्रतिदिन केवल 20 से 30 उपभोक्ता ही पहुंच रहे हैं। कर्मचारियों की कमी व उपभोक्ताओं की कम संख्या के कारण अब यह कैश काउंटर बंद होगा। विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता इंजीनियर सुनील वर्मा ने तल्याहड़ तथा आसपास के क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वह अपने बिजली बिलों का भुगतान ऑनलाइन, लोकमित्र केंद्र या विद्युत उपमंडल-दो मंडी कार्यालय में आकर करें। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सभी वैकल्पिक भुगतान व्यवस्थाएं पूर्व की तरह उपलब्ध रहेंगी।
#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 23:45 IST
Mandi News: बिजली बोर्ड का तल्याहड़ कैश काउंटर जनवरी से बंद #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
