ECI: चुनाव आयोग ने अनमैप्ड वोटर्स की सुनवाई रोकी, मतदाता सूची में तकनीकी दिक्कत को बताया वजह

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में अनमैप्ड मतदाताओं की सुनवाई पर फिलहाल रोक लगा दी है। बंगाल में यह सुनवाई शनिवार से ही हुई शुरू हई थी, जिसमें 32 लोगों लोगों की सुनवाई की जानी है। हालांकि अब चुनाव आयोग ने 2002 की मतदाता सूची में तकनीकी गड़बड़ी का हवाला देते हुए सुनवाई रोकने का फैसला किया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया किस वजह से आ रही दिक्कत चुनाव आयोग के अनुसार, अनमैप्ड मतदाता वे हैं, जिनका विवरण वर्ष 2002 की मतदाता सूची के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा। शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि यह समस्या राज्य में किए गए पिछले विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान 2002 की चुनावी सूचियों के पीडीएफ वर्जन को सीएसवी फॉर्मेट में पूरी तरह से रूपांतरित न करने के कारण हुई है, जिससे कई वोटर्स के लिए बूथ-लेवल ऑफिसर (BLO) ऐप में लिंकिंग फेल हो गई है।

#IndiaNews #National #ElectionCommissionOfIndia #Eci #WestBengal #UnmappedVoters #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 14:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ECI: चुनाव आयोग ने अनमैप्ड वोटर्स की सुनवाई रोकी, मतदाता सूची में तकनीकी दिक्कत को बताया वजह #IndiaNews #National #ElectionCommissionOfIndia #Eci #WestBengal #UnmappedVoters #VaranasiLiveNews