Punjab Accident: पोते से मिलने की चाह रह गई अधूरी... यूपी से पंजाब आई बुजुर्ग महिला की मौत

उत्तर प्रदेश से पंजाब अपने पोते से मिलने आई बुजुर्ग महिला को बस ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई। महिला मोगा में रहने वाले अपने पोते और उसके परिवार से मिलने आई थी, लेकिन उसकी यह चाह पूरी नहीं हो पाई। क्योंकि अभी वह मोगा पहुंची ही थी कि उसे बस ने टक्कर मार दी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान राम कली के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राम कली यूपी से मोगा अपने पोते पवन कुमार से मिलने आई थी, जो बिजली विभाग में कार्यरत है। हादसा उस समय हुआ जब राम कली अपने पोते का इंतजार करते हुए सड़क के दूसरी ओर जाने के लिए सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान मोगा बस स्टैंड की ओर से तेज रफ्तार निजी बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बुजुर्ग महिला गंभीर जख्मी हो गई। हादसे के बाद समाज सेवा सोसाइटी के सदस्यों ने महिला को तुरंत मोगा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे के बाद बस चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतका के पोते पवन कुमार ने बताया कि उनकी दादी बच्चों से मिलने यूपी से मोगा आई थी और वह उन्हें लेने जा रहे थे, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों और यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से इंसाफ की मांग की है। यूनियन के नेताओं का कहना है कि बिजली घर के सामने से बसें अत्यधिक तेज गति से गुजरती हैं, जिस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और दोषी बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं मोगा सरकारी अस्पताल की डॉ. जैस्मीन कौर ने बताया कि एक एक्सीडेंट केस में महिला राम कली को अस्पताल लाया गया था, लेकिन वह मृत अवस्था में लाई गई थीं। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। अगला करवाई पुलिस की है।

#Crime #Chandigarh-punjab #UttarPradesh #Accident #Moga #Punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Accident: पोते से मिलने की चाह रह गई अधूरी... यूपी से पंजाब आई बुजुर्ग महिला की मौत #Crime #Chandigarh-punjab #UttarPradesh #Accident #Moga #Punjab #VaranasiLiveNews