बुजुर्गों का दर्द: दूसरी बार भी जिंदगी दे गई धोखा, अपनों ने फिर तोड़ा भरोसा...दोबारा लौटे आश्रम

आगरा के कमला नगर निवासी विद्या देवी (90 वर्षीय) कहती हैं कि पति गोपी चरण अग्रवाल की शहर में फैक्टरी थी। चार बेटे और बहू का परिवार है। पति के जाने के बाद सभी बच्चों ने संपत्ति बेच दी और अलग-अलग फैक्टरी तो खोल लीं, लेकिन मां को रखने को तैयार नहीं हुए। वह वृद्धाश्रम रहने लगी। एक वर्ष पहले बेटे और बहन घर वापस ले गए। वहां जाने के बाद फिर से वही दुर्व्यवहार, घर के काम कराना आदि मुश्किलें होने लगीं थीं। सभी को बोझ लगने लगीं तो वापस वृद्धाश्रम में रहने लगीं। 15 साल से आश्रम में काट रहीं जिंदगी फतेहपुर सीकरी निवासी सीमा मंगल (70 वर्षीय) कहती हैं कि 15 वर्ष पहले पति के निधन के बाद बेटे और बहू के साथ रहीं। पास बैठने पर दुर्गंध का हवाला देकर कमरे में बंद कर देते थे। खाना भी नहीं देते थे, ऐसे में एक परिचित ने वृद्धाश्रम पहुंचाया। 15 साल तक कई वृद्धाश्रमों में रहीं। एक साल पहले बेटा आया और घर वापस ले गया, लेकिन बहू ने फिर रहने नहीं दिया। अब दोबारा आश्रम में रहने आ गईं। जिस घर को बसाया, उसी से बेदखल ग्वालियर निवासी गोपीचंद शर्मा (86 वर्षीय) कहते हैं कि घर में दो बेटे और एक बेटी है। जिस घर को बनाने में पूरी जिंदगी लगा दी उसी घर से बेदखल कर दिया। बच्चों की पढ़ाई, बेटियों की शादी कर जिम्मेदारी पूरी की, लेकिन बुढ़ापे में घर के लिए बोझ बन गए तो वृद्धाश्रम की शरण ले ली। घर वापस गए, लेकिन कोई बदलाव न देखकर वापस आश्रम लौट आए। यही कहानी मथुरा के रोशन सिंह चौधरी (84 वर्षीय) की है। उनके तीन बेटे हैं, पर साथ रखने को तैयार नहीं। सात माह से आश्रम रह रहे हैं। वह कहते हैं कि तीन बेटों के पिता होकर भी अगर अकेला मरने को मजबूर हैं। इससे बड़ा दुख क्या हो सकता है।

#CityStates #Agra #AgraOldAgeHome #ElderlyNeglectedByChildren #FamilyBetrayal #RamlalOldAgeHome #ElderlyParentsStruggle #UnsuccessfulHomeReturn #ChildrenAndDaughters-in-law #LonelinessStory #FatehpurSikri #Mathura #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 10:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बुजुर्गों का दर्द: दूसरी बार भी जिंदगी दे गई धोखा, अपनों ने फिर तोड़ा भरोसा...दोबारा लौटे आश्रम #CityStates #Agra #AgraOldAgeHome #ElderlyNeglectedByChildren #FamilyBetrayal #RamlalOldAgeHome #ElderlyParentsStruggle #UnsuccessfulHomeReturn #ChildrenAndDaughters-in-law #LonelinessStory #FatehpurSikri #Mathura #VaranasiLiveNews