Bareilly News: जनता दर्शन के दौरान बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, डीएम ने भिजवाया अस्पताल, उपचार के दिए निर्देश
बरेली के कलक्ट्रेट कार्यालय में सोमवार को जनता दर्शन के दौरान एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इस पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल एंबुलेंस बुलवाई।बुजुर्ग को एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।चिकित्सक के मुताबिक अब बुजुर्ग की हालत में सुधार है। जानकारी के मुताबिक आंवला तहसील क्षेत्र के एक बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर सोमवार को कलक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। यहां जनता दर्शन के दौरान डीएम अविनाश सिंह फरियाद सुन रहे थे। इसी दौरान बुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उनकी तेज-तेज सांसें चलने लगी। यह देख डीएम अविनाश सिंह तुरंत अपनी कुर्सी से उठे और बुजुर्ग के पास पहुंचे और उनसेहाल पूछा। उनसे कहा कि चाय पिओगे। इस पर बुजुर्ग ने इंकार कर दिया। बुजुर्ग ने डीएम कोअपनी परेशानी बताई। डीएम के निर्देश पर तत्काल बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से बात कर बुजुर्ग का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। साथ ही उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए तहसील के अफसरों को निर्देशित किया है।
#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #DmAvinashSingh #ElderlyMan #DmBareilly #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:40 IST
Bareilly News: जनता दर्शन के दौरान बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी, डीएम ने भिजवाया अस्पताल, उपचार के दिए निर्देश #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #DmAvinashSingh #ElderlyMan #DmBareilly #VaranasiLiveNews
