Kangra News: सड़क पार करते वक्त बुजुर्ग को टैंपों ने मारी टक्कर, टांडा रेफर
लंबागांव (कांगड़ा)। नागरिक अस्पताल जयसिंहपुर के समीप सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार टैंपो की टक्कर से सड़क पार करते वक्त एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान गोपाल दास (60), निवासी मलेहड़ (डाकघर टंबर) के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोपाल दास सोमवार सुबह जयसिंहपुर अस्पताल के पास सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान हलेड़ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंपो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत जयसिंहपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है।सूचना मिलते ही लंबागांव पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने टैंपो चालक रवि कुमार निवासी हलराना, डाकघर नेतरु के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दुर्घटना के कारणों की गहनता से जांच कर रही है।
#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 20:25 IST
Kangra News: सड़क पार करते वक्त बुजुर्ग को टैंपों ने मारी टक्कर, टांडा रेफर #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews
