Shahjahanpur News: निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

शाहजहांपुर के रोजा की आदर्श नगर कॉलोनी निवासी अशोक गुप्ता (60 वर्ष) की निजी अस्पताल में मौत हो गई। परिजन का आरोप है कि एमबीबीएस के बजाय बीडीएस डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सीओ ने पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत किया। अशोक गुप्ता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें रोजा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई राममोहन ने इंजेक्शन लगने के बाद मौत होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजन के शोर-शराबा करने पर रोजा पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजनों ने लगाया ये आरोप इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने लोगों को समझाकर शांत किया। परिजन अस्पताल को सील करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप था कि डॉक्टर एमबीबीएस हैं, जबकि उनका पुत्र बीडीएस डिग्रीधारक है। दंत चिकित्सक होने के बावजूद वह सामान्य मरीजों का उपचार कर खिलवाड़ कर रहे हैं। इस बीच सीओ सदर प्रयांक जैन ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया। सीओ सदर ने बताया कि परिजन ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इन्कार कर दिया है। मृतक के बेटे अंशू ने तहरीर दी है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

#CityStates #Shahjahanpur #ManDies #PrivateHospital #Police #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 13:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: निजी अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा #CityStates #Shahjahanpur #ManDies #PrivateHospital #Police #VaranasiLiveNews