Karnal News: खुले नाले में गिरने से बुजुर्ग की मौत
करनाल। नीलोखेड़ी कस्बे में निर्माणाधीन खुले नाले में गिरने से वार्ड-1 निवासी बुजुर्ग अमरजीत (60) की मौत हो गई। वह शनिवार रात को मार्केट से घर लौट रहे थे। चेतंग नाला पुलिया के नजदीक हादसा हुआ। परिजन नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कहा कि निर्धारित समय पर नाला और सड़क का निर्माण हो जाता तो हादसा नहीं होता।गांव के पवन और कुलदीप ने बताया कि शहर में चेतंग नाला पुलिया से लेकर किसान बस्ती तक सड़क और नाले का निर्माण किया जा रहा है। लगभग निर्माण पूरा हो गया है लेकिन नाले पर कई जगहों पर स्लैब नहीं रखे गए हैं। शनिवार रात को बुजुर्ग अमरजीत नाले के ऊपर से ही मार्केट से अपने घर लौट रहे थे। बीच में स्लैब न होने के चलते वह नाले में जा गिरे। आसपास के लोगों ने उनको निकालकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुटाना थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि नाले में गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। ------सवा साल पहले शुरू हुआ निर्माण, अब भी अधूरा गांव के लोगों ने नाला और सड़क निर्माण में लापरवाही की इंतहा को बयान किया। पवन महेंद्रू, सतीश भाटिया, गुलशन भाटिया ने बताया कि किसान बस्ती को नीलोखेड़ी से जोड़ने वाली करीब एक किलोमीटर की सड़क है। नाला निर्माण और सड़क की मरम्मत का काम करीब सवा साल से चल रहा है। नौ माह में काम खत्म किया जाना था। नाले लगभग पूरा हो गया है लेकिन कई जगहों पर स्लैब नहीं है। अंधेरे में हादसे होते रहते हैं। आए दिन पशु गिरते रहते हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
#ElderlyManDiesAfterFallingIntoAnOpenDrain #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:25 IST
Karnal News: खुले नाले में गिरने से बुजुर्ग की मौत #ElderlyManDiesAfterFallingIntoAnOpenDrain #VaranasiLiveNews
