Chandigarh News: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग मारी टक्कर, मौत

चंडीगढ़: सेक्टर 40/41 डिवाइडिंग रोड पर शनिवार रात करीब साढ़े 7 बजे तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला बोनट से टकराकर उछलकर गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान सेक्टर 40 सी निवासी सरबजीत कौर के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी चालक, सेक्टर 41 निवासी भगत सिंह (41) को गिरफ्तार कर लिया। मेडिकल परीक्षण में आरोपी के शराब पीने की पुष्टि हुई है। हादसे के बाद आरोपी ने कार मौके पर छोड़ दी थी। पीसीआर की गाड़ी ने घायल सरबजीत को सेक्टर 16 अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कार कब्जे में ले ली है।

#ElderlyManDiesAfterBeingHitBySpeedingCarWhileCrossingTheRoad #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh News: तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग मारी टक्कर, मौत #ElderlyManDiesAfterBeingHitBySpeedingCarWhileCrossingTheRoad #VaranasiLiveNews