Panipat News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
इसराना। थाना इसराना क्षेत्र रोहतक हाईवे पर कैथ गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग कृष्ण 70 की मौत हो गई। मृतक क्षेत्र के ही शामडी गांव के रहने वाले थे। पु़लिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि कृष्ण किसी काम से इसराना आए थे। देर शाम को वापस लौटते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। थाना प्रभारी महिपाल ने बताया शव कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
#ElderlyManDiesAfterBeingHitByAnUnknownVehicle #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 03:11 IST
Panipat News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत #ElderlyManDiesAfterBeingHitByAnUnknownVehicle #VaranasiLiveNews
