भूलकर भी न करें ये गलती: चारपाई के पास अलाव जलाकर सो रहा था बुजुर्ग, आग लगने से जिंदा जला
सोनभद्र जिले के थाना चोपन क्षेत्र के पनारी गांव के चैना टोला में सोमवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। घर के बरामदे में चारपाई पर गहरी नींद में सो रहे बुजुर्ग की आग से झुलसकर मौत हो गई। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। क्या है पूरा मामला पनारी गांव के चैना टोला निवासी बलिराम (70) पुत्र बिरजू रोज की तरह सोमवार रात भोजन करने के बाद घर के बरामदे में चारपाई पर सोने चले गए। परिजनों के मुताबिक, वह ठंड से बचने के लिए चारपाई से कुछ दूरी पर आग जलाते थे। रात में किसी अज्ञात कारण से आग ने विकराल रूप ले लिया और चारपाई तक पहुंच गई, जिससे बलिराम आग की चपेट में आ गए। पत्नी बबनी देवी और पुत्र मुरारी ने बताया कि वे लोग घर के दूसरे कमरे में सो रहे थे। सुबह जब बरामदे में पहुंचे तो देखा कि बलिराम का आधे से ज्यादाशरीर जल चुका था और चारपाई, रजाई व गद्दा पूरी तरह जलकर राख हो गए थे। वहीं बलिराम की जलकर मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही चोपन पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल को अवगत कराया गया।
#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #SonbhadraLatestNews #SonbhadraHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:30 IST
भूलकर भी न करें ये गलती: चारपाई के पास अलाव जलाकर सो रहा था बुजुर्ग, आग लगने से जिंदा जला #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraNews #SonbhadraLatestNews #SonbhadraHindiNews #VaranasiLiveNews
