सपाजनों ने खुद को बेड़ियों से जकड़ा: BJP के आठ साल पूरे होने पर प्रदर्शन, बोले- महंगाई से परेशान है UP की जनता

Eight Years of Yogi Government:प्रदेश में भाजपा सरकार के आठ साल पूरा होने पर सपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने खुद को बेड़ियों में जकड़कर दिखाया कि भाजपा सरकार में जनता भी बेरोजगाई, महंगाई की जंजीरों से बाहर नहीं निकल पाई है। जिला सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश में महिला अपराध बढ़ा है। बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। महंगाई से प्रदेश की जनता त्रस्त है। अंबेडकर नगर में एक गरीब व्यक्ति की झोपड़ी बुलडोजर से ढहा दी गई और वहीं दूसरी तरफ बच्ची उस झोपड़ी में से अपना काफी-किताब बस्ता लेकर भाग रही थी। जिम्मेदारों को इस पर जरा सी भी शर्म नहीं आई। प्रमोद यादव ने कहा कि प्रदेश में भूमाफियाओं का बोलबाला है। बिजली, दवा, पेट्रोल-डीजल सब महंगा है। प्रदर्शन में मनीष त्रिपाठी, मुन्ना कुशवाहा, बृहस्पति भारती, दीपक पटेल, अरविंद पासवान, लालू भारती, गोपाल गुप्ता, हिफाजत अली, जुनैद अंसारी, सुरेश अग्रहरि, अजीत खरवार आदि उपस्थित रहे।

#CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SamajwadiParty #Bjp #UpPolitics #8YearsOfYogi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 24, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सपाजनों ने खुद को बेड़ियों से जकड़ा: BJP के आठ साल पूरे होने पर प्रदर्शन, बोले- महंगाई से परेशान है UP की जनता #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SamajwadiParty #Bjp #UpPolitics #8YearsOfYogi #VaranasiLiveNews