Kangra News: सुलह में केंद्रीय विद्यालय के खोलने की कवायद शुरू

पालमपुर (कांगड़ा)। उपमंडल पालमपुर के बच्चों को अच्छी और सस्ती शिक्षा दिलाने के लिए सुलह में केंद्रीय विद्यालय के खोलने की कवायद शुरू हो गई है। सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार ने लोगों की मांग और इलाके की जरूरत को देख केंद्र सरकार से मामला उठाया है। इस समय अल्हीलाल और पालमपुर होल्टा में केंद्रीय विद्यालय चल रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र, पालमपुर, बैजनाथ और जयसिंहपुर के बच्चों की जनसंख्या की बात करें तो ये दो स्कूल नाकाफी हैं। इनमें अधिक संख्या होने पर बड़ी संख्या में बच्चों को एडमिशन नहीं मिल पाता है। इससे गरीब लोगों के पढ़ाई में अव्वल रहने वाले बच्चे भी सस्ती शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। लिहाजा, विपिन सिंह परमार ने लोगों की जरूरत और इलाके की मांग को देख केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान से पत्राचार शुरू कर दिया है। इसमें उन्होंने सुलह विधानसभा क्षेत्र में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की मांग रखी है। सूत्रों की मानें तो इस बाबत केंद्र सरकार ने भी पत्र का जवाब दिया है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश सरकार को इसमें कुछ औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी जो अभी तक नहीं आई हैं। औपचारिकताएं पूरी होते ही केंद्र सरकार अगला कदम उठाएगी। इससे इलाके के लोगों को सुलह में केंद्रीय विद्यालय खुलने की आस जग गई है। वहीं विधायक विपिन सिंह परमार का कहना है कि सुलह विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय खोलने को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से पत्राचार शुरू किया है ताकि यहां के बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सके।

#KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 19:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सुलह में केंद्रीय विद्यालय के खोलने की कवायद शुरू #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews