Meerut News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला फूंका

नव युवा शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपासंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। नव युवा शक्ति मंच के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और उत्पीड़न के विरोध में बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार का थाना तिराहे पर नारेबाजी करते हुए पुतला फूंका और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम संतोष कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में कहा कि बांग्लादेश में एक युवक को सिर्फ हिंदू होने पर जान से मार दिया गया। इतना ही नहीं जेहादी भीड़ ने उसे मरणासन्न अवस्था में बांधकर जिंदा जलाया। अगले दिन सिर्फ कलावा बांधे एक युवक को भी हिंदुस्तानी एजेंट बताकर उस पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। एक समुदाय विशेष द्वारा हिंदुओं से नफरत करने और उनके मान बिंदुओं को चोट पहुंचाकर सनातन को दुनिया से मिटाने के इस तरह के कृत्यों पर हिंदू अब चुप नहीं बैठेगा। ज्ञापन में कहा कि देश-विदेश में भी इस विशेष कौम में पढ़े लिखे या अनपढ़ होने पर बालिग या नाबालिग होने के आधार पर मिल रही छूट से ऐसे हमलों में बढ़ोतरी हो रही है। वैश्विक स्तर पर सख्त कानून बनाने की प्रबल आवश्यकता है। देश में अवैध घुसपैठियों विशेष रूप से बांग्लादेशी मुसलमानों को ढूंढ़कर देश से शीघ्र खदेड़ा जाए। यदि इस कार्य में शासन प्रशासन असफल रहता है तो मंच के योद्धा अपने तरीके से घुसपैठ रहित भारत का नव निर्माण करने के लिए बाध्य होंगे। पुतला फूंकने और ज्ञापन देने वालों में निपुण चौहान, मूलचंद गुप्ता, राजू सैनी, अमर रस्तोगी, राजू सैनी, अमित उर्फ बाल्ले आदि मौजूद थे। नवयुवाशक्तिमंचकेकार्यकर्ताथानातिराहेपरबंगला देश के पीएम का पुतलाफुंकतेहुए।(मवाना)

#EffigyBurntInBangladeshToProtestAtrocitiesOnHindus #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 19:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में पुतला फूंका #EffigyBurntInBangladeshToProtestAtrocitiesOnHindus #VaranasiLiveNews