पूर्व विद्यार्थियों के योगदान से शैक्षणिक संस्थान फलते-फूलते हैं : विजेन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली। जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय विद्यालयी वर्ष होते हैं। जब हम वर्षों बाद अपने विद्यालय लौटते हैं, तो हम किसी पद या पहचान के साथ नहीं, बल्कि एक विद्यार्थी के रूप में लौटते हैं। इसलिए पूर्व विद्यार्थियों के योगदान से शैक्षणिक संस्थान फलते-फूलते हैं। दिल्ली विधान सभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने यह बातें रविवार को शक्ति नगर स्कूल नंबर एक में आयोजित एलुमनाई एवं मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व विद्यालय के पूर्व छात्र के रूप में कही। ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (शोभा) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विजेंद्र्र गुप्ता ने कहा कि ऐसे आयोजनों से पूर्व छात्र अपने प्रारंभिक वर्षों से पुनः जुड़ते हैं। कक्षाओं, गलियारों, खेल के मैदानों और साझा अनुभवों से जुड़ी स्मृतियां जीवन भर साथ रहती हैं, चाहे व्यक्ति जीवन में किसी भी उच्च पद पर पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि एलुमनाई की निरंतर सहभागिता से ही शैक्षणिक संस्थान सुदृढ़ होते हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने एलुमनाई से आग्रह किया कि वे दीर्घकालिक और सतत परिसंपत्तियों के निर्माण में योगदान देते रहें। किसी भी पूर्व छात्र द्वारा अपने विद्यालय को लौटाकर दिया गया योगदान सबसे अर्थपूर्ण होता है। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अशोक गोयल, ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश चंद्र गुप्ता व विद्यालय के प्रधानाचार्य मेहक सिंह सहित अनेक वरिष्ठ पूर्व छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। ब्यूरो

#EducationalInstitutionsFlourishDueToTheContributionOfAlumni:VijendraGupta #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पूर्व विद्यार्थियों के योगदान से शैक्षणिक संस्थान फलते-फूलते हैं : विजेन्द्र गुप्ता #EducationalInstitutionsFlourishDueToTheContributionOfAlumni:VijendraGupta #VaranasiLiveNews