स्कूलों को इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और नवाचार से लैस करने वाली कंपनियां होंगी सम्मानित, लेकिन पहले करना होगा आवेदन

Education For Bharat Awards 2025: आज की दुनिया में तकनीक न सिर्फ शिक्षा को बदल रही है, बल्कि सीखने, सिखाने और मूल्यांकन, तीनों को पूरी तरह नए आयाम दे रही है। भारत में तेजी से डिजिटल हो रहे शिक्षा के परिदृश्य में नई तकनीकें जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस(एआई), ऑग्मेंटेड रियलिटी(एआर), वर्चुअल रियलिटी(वीआर) मिक्स्ड रियलिटी(एमआर) और डेटा एनालिटिक्स – एडटेक नवाचार सीखने को और अधिक प्रभावी व इंटरेक्टिव बना रहे हैं। क्योंकि शिक्षा का भविष्य अब केवल किताबों तक सीमित नहीं रहा ये प्रैक्टिकल लर्निंग, स्किल ओरिएंटेड, टेक्नोलॉजी ड्रिवेन और डेटा आधारित होता जा रहा है। यही कारण है कि इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और नवाचार भारत की शिक्षा व्यवस्था में नई क्रांति लेकर आए हैं। इसके अंतर्गत आने वाली विभिन्न तकनीक की कैटेगरी में अमर उजाला ने आवेदन मांगे हैं। चुने गए संस्थानों को 6 दिसम्बर 2025 को इंडिया हैबिटेट सेंटर में सम्मानित किया जाएगा।

#Education #National #EducationForBharat #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्कूलों को इमर्जिंग टेक्नोलॉजी और नवाचार से लैस करने वाली कंपनियां होंगी सम्मानित, लेकिन पहले करना होगा आवेदन #Education #National #EducationForBharat #VaranasiLiveNews