Chandigarh-Haryana News: बुनियाद केंद्रों की जरूरतों पर शिक्षा विभाग का निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो चंडीगढ़। बुनियाद केंद्रों से जुड़ी जरूरतों को लेकर प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग के अनुसार प्रदेश के सभी बुनियाद केंद्रों के प्रभारी और डीडीओ (ड्रॉइंग एंड डिसबर्सिंग ऑफिसर) अपनी मांगें ऑनलाइन भेजेंगे।इन मांगों में प्रिंटर, छोटे मरम्मत कार्य, कार्यालय खर्च और अन्य आवश्यक सामान शामिल होंगे। इसके लिए गूगल फॉर्म के माध्यम से जानकारी मांगी गई है। सभी संबंधित अधिकारियों को यह फॉर्म 29 दिसंबर 2025 को शाम 5 बजे तक भरना अनिवार्य होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि तय समय सीमा के भीतर जानकारी भेजना जरूरी है ताकि आगे की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।इस आदेश की प्रति निदेशक माध्यमिक शिक्षा, संयुक्त निदेशक (एमएसएस) और राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को भी सूचना व आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी गई है। यह आदेश सहायक निदेशक (शैक्षणिक प्रकोष्ठ) की ओर से जारी किया गया है।
#EducationDepartment'sInstructionsOnTheNeedsOfFoundationCenters #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 19:57 IST
Chandigarh-Haryana News: बुनियाद केंद्रों की जरूरतों पर शिक्षा विभाग का निर्देश #EducationDepartment'sInstructionsOnTheNeedsOfFoundationCenters #VaranasiLiveNews
