Plum Cake Recipe: बिना शराब के घर पर बनाएं शानदार क्रिसमस केक, आसान है इसकी रेसिपी

Easy Plum Cake Recipe: क्रिसमस का त्योहार अपने साथ ढेर सारी खुशियां लेकर आता है। इस मौके पर लोग अपने घरों को बेहद ही खूबसूरत अंदाज में सजाते हैं। क्रिसमस के त्योहार की सबसे खास बात होती है, इस मौके पर बनने वाला प्लम केक, जोकि बाजार में बेहद आसानी से मिल जाता है। अगर आप इस क्रिसमस बाजार से केक लाने के बजाय घर पर ही स्वादिष्ट और हेल्दी प्लम केक बनाना चाहते हैं, तो हमारी ये आसान रेसिपी आपके बहुत काम आएगी। घर पर बना प्लम केक न सिर्फ ताजा और पौष्टिक होता है, बल्कि इसमें आप अपनी पसंद के ड्राय फ्रूट्स और फ्लेवर भी मिला सकते हैं। खास बात यह है कि इस रेसिपी को फॉलो करने के लिए आपको किसी प्रोफेशनल बेकिंग स्किल की जरूरत नहीं है। कम सामग्री और आसान स्टेप्स में आप ऐसा सॉफ्ट और टेस्टी प्लम केक तैयार कर सकते हैं, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आएगा। तो बस इस क्रिसमस हमारी बताई रेसिपी की मदद से प्लम केक तैयार करें।

#Food #National #PlumCakeRecipe #MerryChristmas2025 #Christmas2025 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Plum Cake Recipe: बिना शराब के घर पर बनाएं शानदार क्रिसमस केक, आसान है इसकी रेसिपी #Food #National #PlumCakeRecipe #MerryChristmas2025 #Christmas2025 #VaranasiLiveNews