Kullu News: कुल्लू में चलेंगे ई-रिक्शा, युवाओं के लिए खुलेंगे स्वरोजगार के द्वार

जिले में 125 नए परमिट जारी होंगे, सरकार ने पहाड़ी क्षेत्र के लिए जारी की अधिसूचनासंवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिले में अब ई-रिक्शा संचालित किए जाएंगे। इसके लिए बाकायदा 125 नए परमिट जारी किए जाएंगे। नए परमिट मिलने से युवाओं को स्वरोजगार मिलेगा। प्रदेश सरकार और परिवहन विभाग ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत राज्य के विभिन्न उपमंडलों के पहाड़ी क्षेत्र और सार्वजनिक सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरणों को यात्री अनुबंधित कैरिज परमिट के तहत ई-रिक्शा परमिट प्रदान करने की अनुमति दी है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।इसके तहत जिले के उपमंडल कुल्लू में 30, भुंतर में 15, बंजार में 20, मनाली में 30, पतलीकूहल में 15 और नग्गर में 15 परमिट जारी किए जाएंगे। इन उपमंडलों में केवल ई-रिक्शा के ही नए पंजीकरण की अनुमति दी जाएगी। इस अधिसूचना के तहत पंजीकृत ई-रिक्शा के परिचालन का क्षेत्र संबंधित उपमंडल के मुख्यालय से 20 किलोमीटर की परिधि तक ही सीमित रहेगा। जिले के उपमंडल कुल्लू, मनाली और बंजार में 125 ई-रिक्शा परमिट जारी किए जाएंगे। एक बार जब ई-रिक्शा एक विशेष उपमंडल में संचालन के लिए अधिकृत हो जाता है तो निर्धारित मुख्यालय स्थायी और अपरिवर्तित रहेगा, जिसे किसी भी परिस्थिति में बदला, स्थानांतरित या परिवर्तित नहीं किया जाएगा। वाहन उसी उपमंडल की न्यायिक सीमाओं के भीतर संचालित होगा और निर्धारित दायरे से बाहर कोई भी परिचालन इस अधिसूचना और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के प्रावधानों का उल्लंघन माना जाएगा। - राजेश भंडारी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी

#E-rickshawsWillRunInKullu #DoorsOfSelf-employmentWillOpenForTheYouth. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: कुल्लू में चलेंगे ई-रिक्शा, युवाओं के लिए खुलेंगे स्वरोजगार के द्वार #E-rickshawsWillRunInKullu #DoorsOfSelf-employmentWillOpenForTheYouth. #VaranasiLiveNews