Budaun News: शहर के बाजार में आज से नहीं घुस सकेंगे ई-रिक्शा और टेंपो

बदायूं। बाजार में जाम रोकने के लिए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। बाजार में ई-रिक्शा, टेंपो व चार पहिया वाहन भीतर न आ सकें इसके लिए शहर में छह प्वाइंट बनाए गए हैं। प्रत्येक प्वाइंट पर तीन यातायात पुलिस कर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इन कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है कि बाजार में किसी प्रकार से ई-रिक्शा व टेंपो न घुसने पाएं। अगर इसके बाद भी वाहन बाजार में घुसे और जाम लगा तो कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। सोमवार से यह प्लान बाजार में लागू कर दिया जाएगा। साथ ही रोडवेज स्टैंड के बाहर सड़कों पर बसें खड़ी मिलने पर उनके चालान काटे जाएंगे। शहर में जाम आम लोगों के लिए नासूर बन गया है। जाम का मुख्य कारण ई-रिक्शा व शहर का अतिक्रमण है। इस समस्या से निजात पाने के लिए पहले भी यातायात विभाग व प्रशासन ने कोशिशें कीं, लेकिन सख्ती न होने की वजह से चार दिन ही प्लान चल सका। इस बार पूरी तैयारी के साथ प्लान लागू करने का दावा किया जा रहा है। इस समय शहर के बड़े बाजार से लेकर अन्य मार्केट तक ई-रिक्शा पहुंच रहे हैं, जिससे बाजार में भीषण जाम लगता आ रहा है। यातायात पुलिस आज बाजार में पुलिस बैरियर लगाकर इन वाहनों के आने पर पूरी तरह से रोक लगाएगी। इसके बाद बाजार में ई-रिक्शा, टेंपो व चार पहिया वाहन नहीं घुस सकेंगे। यहां रहेगी पूरी तरह से रोकशहर के भीड़भाड़ वाले इलाके शास्त्री चौक, सराफा बाजार, बड़ा बाजार आदि स्थानों पर बैरियर लगाकर ई-रिक्शा व अन्य वाहनों का बाजार में आना-जाना रोका जाएगा। इन स्थानों पर पुलिस बल व बैरियर लगने के बाद ई-रिक्शा बाजार के अंदर प्रवेश नहीं कर पाएंगे।बैरियरों के पास पुलिस कर्मी रहेंगे तैनातजबरन घुसने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस कर्मी नजर रखेंगे कि कहीं भी जाम न लगे। रविवार को यातायात विभाग ने शहर के बाजार में स्थान चिह्नित किए हैं। बाजार में खरीदारी को आने वाले लोगों को मुख्य चौराहों से बाजार तक पैदल ही जाना पड़ेगा। बाहरी डिपो की बसों पर पहले से है स्टैंड तक आने पर रोकजाम को देखते हुए एक सप्ताह पहले बाहरी डिपो की बसों का शहर में प्रवेश सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक बंद कर दिया गया है। इससे शहर के लालपुल से कलक्ट्रेट तक लाेगों काे जाम से राहत मिली है।स्टैंड के बाहर सड़क पर नहीं खड़ी होंगी रोडवेज बसेंरोडवेज बसों को डिपो के अंदर ही खड़ा करना होगा। सड़क पर खड़ी करके जाम नहीं लगने दिया जाएगा। इसके लिए सीओ करणवीर सिंह ने साफ निर्देश यातायात पुलिस काे दिए हैं। फिर भी अगर चालक नहीं मानते हैं तो बसों का चालान कर कार्रवाई की जाएगी।शहर के बाजार में जाम न लगे इसके लिए प्लान तैयार किया गया है, जिसे आज सख्ती से लागू किया जाएगा। बाहरी डिपो की बसों के शहर में न आने से काफी राहत मिली है। अब ई-रिक्शा, चार पहिया वाहन व टेंपो बाजार में घुसने नहीं दिए जाएंगे, जो नियमों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। -करणवीर सिंह, सीओ यातायात कलेक्ट्रेटकेसामनेजाममेंफंसेवाहन।संवाद कलेक्ट्रेटकेसामनेजाममेंफंसेवाहन।संवाद

#E-rickshawsAndAuto-rickshawsWillNotBeAllowedToEnterTheCityMarketFromToday. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Budaun News: शहर के बाजार में आज से नहीं घुस सकेंगे ई-रिक्शा और टेंपो #E-rickshawsAndAuto-rickshawsWillNotBeAllowedToEnterTheCityMarketFromToday. #VaranasiLiveNews