Bareilly News: दस लाख कृषि भूखंडों पर ई-खसरा पड़ताल कल से

बरेली। फसलों का डिजिटल सर्वे और भूमि रिकॉर्ड अपडेट करने के लिए जिले में सोमवार से ई-खसरा पड़ताल शुरू होगा। पहली बार गन्ने की फसल को भी इसमें जोड़ा गया है। जिले के 10 लाख कृषि भूखंडों पर लगी रबी फसलों का ऑनलाइन ई-खसरा तैयार होगा। इसके लिए कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। शुक्रवार को जनपद और तहसील स्तर के मास्टर ट्रेनर का प्रशिक्षण भी हो गया है। तहसीलदार-बीडीओ को भी समझा दिया गया है। उप निदेशक कृषि हिमांशु पांडेय ने बताया कि जिले के 1908 गांवों में ई-खसरा पड़ताल सोमवार से शुरू होगा। इसे 15 फरवरी तक पूरा करना है। इसके लिए 9.97 लाख कृषि भूखंडों के नक्शे अपलोड कर लिए गए हैं। अब कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ ई-खसरा पर दर्ज ब्योरे से ही मिलेगा। कर्मी खेत पर जाकर मोबाइल एप के जरिये विवरण दर्ज करेंगे। संवाद

#E-measlesInvestigationOnTenLakhAgriculturalPlotsFromTomorrow #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: दस लाख कृषि भूखंडों पर ई-खसरा पड़ताल कल से #E-measlesInvestigationOnTenLakhAgriculturalPlotsFromTomorrow #VaranasiLiveNews