Chamba News: सड़क से अभी भी वंचित डूगझिकड़ गांव
सलूणी (चंबा)। सलूणी उपमंडल का डूगझिकड़ गांव आजादी के बाद भी बुनियादी सुविधा सड़क से वंचित है। हैरानी की बात यह है कि यह गांव सलूणी मुख्यालय से सटा हुआ है फिर भी यहां आज तक न सड़क पहुंच पाई और न ही कोई स्थायी रास्ता बनाया गया।ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 30 परिवारों की लगभग 100 की आबादी निवास करती है लेकिन आज तक गांव में पनिहार नहीं बन पाया है। मजबूरी में ग्रामीणों ने अपनी दिहाड़ी मजदूरी छोड़कर स्वयं करीब 500 मीटर कच्चा रास्ता तैयार किया है ताकि दैनिक जरूरतों को पूरा किया जा सके।ग्रामीण मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, ज्ञान चंद, कैलाश, रमेश कुमार और अमर सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार ग्रामसभा में सड़क व रास्ते के लिए प्रस्ताव रखे लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया। न तो भूमि सुधार हुआ और न ही किसी अन्य विकास कार्य पर ध्यान दिया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत की ओर से उन्हें कोई ठोस आश्वासन तक नहीं मिला, जिससे वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने एलान किया है कि यदि सड़क निर्माण और अन्य विकास कार्य जल्द शुरू नहीं किए गए तो वे आगामी पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। साथ ही ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों को चेतावनी दी है कि वे उनके गांव में वोट मांगने न आएं।इस संबंध में पंचायत प्रधान मान सिंह ने बताया कि संबंधित वार्ड सदस्य ने इस गांव में विकास कार्य करवाने में रुचि नहीं दिखाई। उन्होंने कहा कि वार्ड सदस्य की ओर से न तो कोई आवेदन आया और न ही प्रस्ताव दिया गया। साथ ही अन्य वार्डों के लोग इस वार्ड में जाकर काम करने को तैयार नहीं हैं, जिसके चलते विकास कार्य आगे नहीं बढ़ पाया।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 13, 2025, 23:01 IST
Chamba News: सड़क से अभी भी वंचित डूगझिकड़ गांव #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
