Uk: मौसम ने कोहरे की चादर बिछाई और लोगों ने ओढ़ ली रजाई, दिन में लाइट जलाकर सड़क पर निकले वाहन

उच्च हिमालयी क्षेत्र में हवा के कम दबाव से हिमपात हुआ है। इसके प्रभाव से तराई-भाबर में शीतलहर चल रही है जिससे तापमान में भी गिरावट देखी गई। इसका असर हल्द्वानी में दिखाई दिया। रविवार सुबह से ही कोहरे से घिरे शहर में सर्द हवाओं के कारण गलन बढ़ी और लोग रजाई में दुबकने के लिए मजबूर हो गए।मौसम विभाग ने नैनीताल समेत पर्वतीय और मैदानी जिलों में घने कोहरे व शीतलहर की आशंका का अलर्ट जारी किया है। सर्दी के तेवरों का असर आम जनजीवन पर पड़ रहा है। रविवार को शीतलहर के कारण लोग दिन भर ठिठुरते दिखे। कोहरे के कारण दृश्यता 50 मीटर के आसपास रही। नतीजतन दोपहर में भी लोगों को वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। मुक्तेश्वर से ठंडा हल्द्वानी : शीतलहर के कारण ठंड के मामले में हल्द्वानी ने मुक्तेश्वर को भी पीछे छोड़ दिया। मुक्तेश्वर में जहां दिन का तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस रहा तो हल्द्वानी में यह शनिवार के मुकाबले सात डिग्री लुढ़ककर 13.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। रात में हल्द्वानी का न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास रहा।

#CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #HaldwaniNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uk: मौसम ने कोहरे की चादर बिछाई और लोगों ने ओढ़ ली रजाई, दिन में लाइट जलाकर सड़क पर निकले वाहन #CityStates #Nainital #UttarakhandNews #UkNews #HaldwaniNews #VaranasiLiveNews