Kangra News: फोरलेन निर्माण में लापरवाही से कई वार्डों में घुसा मलबा

नूरपुर(कांगड़ा)। नगर परिषद नूरपुर की उपाध्यक्ष रजनी महाजन ने पठानकोट-मंडी फोरलेन निर्माण में लापरवाही को लेकर प्रशासन को पत्र लिख कर कड़ा ऐतराज जताया है। उन्होंने एनएचएआई के पालमपुर स्थित परियोजना निदेशक के साथ कांगड़ा-चंबा सांसद, उपायुक्त कांगड़ा, विधायक नूरपुर, एसडीएम नूरपुर और वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद को पत्र की प्रतिलिपियां प्रेषित की हैं। रजनी महाजन ने बताया कि निर्माण कंपनी द्वारा बिना डंगे लगाए ही सड़क की मिट्टी फेंक दी गई। इसके कारण नूरपुर शहर के वार्ड 1, 2, 3 और 7 के सभी नाले मिट्टी से भर गए हैं। इससे न केवल नालों का पानी बल्कि मिट्टी भी लोगों के घरों और दुकानों में घुस गई है। वहीं, चौगान की मुख्य सड़क भी पूरी तरह से खराब हो गई है जिससे यातायात और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। उन्होंने पत्र में चेतावनी दी है कि यदि इस काम के कारण नूरपुर में कोई भी अनहोनी होती है तो उसके लिए सीधे तौर पर एनएचएआई और संबंधित निर्माण कंपनी जिम्मेदार होगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से जल्द से जल्द मौके का मुआयना करने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि सड़क की तुरंत मरम्मत की जाए, जरूरी डंगे लगाए जाएं और जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए।

#KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: फोरलेन निर्माण में लापरवाही से कई वार्डों में घुसा मलबा #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews