Meerut News: कोहरे के कारण रजबहे में गिरी कार, शीशे तोड़कर चालक को बचाया

मेरठ। घने कोहरे को कारण रविवार की सुबह एक कार किठौर स्थित रजबहे में गिर गई। गहरे पानी में कार डूबने लगी। लोगों ने रजबहे में उतरकर व कार का शीशे तोड़कर चालक अंकित गुप्ता को बाहर निकाला। मवाना निवासी अंकित गुप्ता हरियाणा के फरीदाबाद स्थित एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करते है। रविवार की सुबह वह फरीदाबाद से अपने घर आ रहे थे। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम हो गई और उनकी कार अनियंत्रित होकर किठौर स्थित रजबहे में जा गिरी। कार पानी में गिरते ही बटनों ने काम करना बंद कर दिया। अंकित ने कार से बाहर निकलने की काफी प्रयास किया लेकिन वह निकल नहीं पाए। कार गहरे में पानी डूबती लगी। कार को रजबहे में गिरता देख वहां पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। कुछ युवकों ने रजबहे में उतरकर कार के शीशे को तोड़कर चालक अंकित को बाहर निकाला। गनीमत रही की उनके कोई चोट नहीं आई। बाद में सूचना पर पहुंची किठौर पुलिस ने क्रेन मंगवाकर कार को रजबहे से बाहर निकलवा दिया था।

#DueToFog #TheCarFellIntoTheDrain #TheDriverWasRescuedByBreakingTheGlass. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: कोहरे के कारण रजबहे में गिरी कार, शीशे तोड़कर चालक को बचाया #DueToFog #TheCarFellIntoTheDrain #TheDriverWasRescuedByBreakingTheGlass. #VaranasiLiveNews