Jabalpur News: महंगे शौक और जुए की लत में बना चोर, पुलिस ने 8 चोरी का खुलासा किया, आरोपी पर 31 अपराध दर्ज

जिले की माढ़ोताल थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी की आठ वारदातों का खुलासा किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही 31 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि महंगे कपड़े, मोबाइल का शौक और जुए की लत के चलते आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। माढ़ोताल थाना प्रभारी वीरेंद्र पवार ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। घटनास्थलों से फिंगर प्रिंट एकत्र किए गए थे। इसी दौरान खमरिया पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अजय उर्फ अज्जू उर्फ गणेश काछी (40 वर्ष), निवासी ग्राम बघोडी, थाना कटंगी को पकड़ा। आरोपी के फिंगर प्रिंट जब चोरी के मामलों में घटनास्थल से मिले फिंगर प्रिंट से मिलाए गए तो दोनों एक जैसे पाए गए। इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने माढ़ोताल थाना क्षेत्र में छह तथा गोहलपुर और संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में एक-एक चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। ये भी पढ़ें:Chhatarpur News:जिले में आठ माह में 402 नवजातों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया आंकड़ों का सत्यापन पुलिस ने आरोपी के कब्जे से करीब 9 लाख रुपये मूल्य के चोरी किए गए जेवरात सहित अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि चोरी की रकम का बड़ा हिस्सा उसने महंगे कपड़ों, मोबाइल फोन और जुए में खर्च कर दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ चोरी, हत्या और आर्म्स एक्ट सहित 30 से अधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से चोरी में प्रयुक्त औजार भी जब्त किए हैं और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

#CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #ExpensiveHobbies #GamblingAddiction #CunningThief #EightTheftsRevealed #MadhotalPolice #CriminalCase #MadhotalPoliceStationIn-charge #FingerPrint #SanjeevaniNagarPoliceStation #ArmsAct #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2025, 22:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jabalpur News: महंगे शौक और जुए की लत में बना चोर, पुलिस ने 8 चोरी का खुलासा किया, आरोपी पर 31 अपराध दर्ज #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #ExpensiveHobbies #GamblingAddiction #CunningThief #EightTheftsRevealed #MadhotalPolice #CriminalCase #MadhotalPoliceStationIn-charge #FingerPrint #SanjeevaniNagarPoliceStation #ArmsAct #VaranasiLiveNews