Mandi News: निकासी नालियां बंद होने से एनएच पर दलदल, फिसल रहे दोपहिया वाहन

कोटली बाजार एनएच निर्माण कंपनी की लापरवाही से बढ़ी परेशानी, दुकानों के अदंर पहुंच रहा कीचड़संवाद न्यूज एजेंसीकोटली (मंडी)। कोटली बाजार से लगभग 200 मीटर पहले न्यू बस स्टैंड के नजदीक नेशनल हाईवे 003 पर गावर कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही से लोग परेशान हैं। नालियां बंद होने की वजह से कोटली बाजार का सारा पानी एनएच पर फैल गया है और सड़क दलदल में बदल गई है। सड़क पर कीचड़ इतना ज्यादा है कि दोपहिया वाहन चालक लगातार फिसल रहे हैं और कई बार दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं।स्थानीय निवासी मनीष शर्मा का कहना है कि पहले मुख्य बाजार में दलदल और कीचड़ की समस्या थी। गावर कंपनी ने वहां ड्रेन बनाकर समस्या तो दूर कर दी, लेकिन आगे ड्रेन बंद कर वही परेशानी अब उनके सामने पैदा कर दी है। उन्होंने बताया कि इस कारण अभी तक कई दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। दुकान सड़क के साथ लगती है तो कीचड़ वाहनों के चलने से अंदर तक पहुंच रहा है।टायर रिपेयर का काम करने वाले कसान पंचायत के निवासी खेम सिंह ने बताया कि उनकी दुकान के सामने पानी और कीचड़ जमा रहता है। ऐसे में जमीन पर रिपेयर का काम कर पाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि बीते बुधवार को दो लड़के बाइक से गुजर रहे थे, जो कीचड़ में फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए और उनमें से एक की टांग टूट गई।इस संबंध में कंपनी के अधिकारी मनप्रीत बाजवा ने बताया कि कंपनी इस स्थान पर ड्रेन बनाने के लिए तैयार है, लेकिन स्थानीय निवासियों की ओर से आनाकानी के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। इसी मसले पर स्थानीय विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि उन्हें इस स्थिति की जानकारी दी गई है। उन्होंने काम में दखल देने वालों की सूची कंपनी अधिकारी से मांगी है। विधायक का दावा है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा।

#DueToBlockageOfDrainageChannels #TheNHIsSwamped #CausingTwo-wheelersToSkid. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: निकासी नालियां बंद होने से एनएच पर दलदल, फिसल रहे दोपहिया वाहन #DueToBlockageOfDrainageChannels #TheNHIsSwamped #CausingTwo-wheelersToSkid. #VaranasiLiveNews