Sonebhadra News: राबर्ट्सगंज को हराकर दुद्धी सेमीफाइनल में

टाउन क्लब के मैदान में चल रही अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को राबर्ट्सगंज की टीम को हराकर मेजबान दुद्धी सेमीफाइनल में पहुंच गई। दुद्धी के पंकज ओझा को बेहतरीन खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मंगलवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल दुद्धी और गढ़वा की टीमों के बीच होगा।राबर्ट्सगंज टीम के कप्तान नफासत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। दुद्धी की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 183 रन बनाए। पंकज ओझा ने 2 छक्का व चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 40 रनों की पारी खेली। आलोक शर्मा ने 37, कप्तान रजत राज ने 27, अंकुर बच्चन ने 23, राघवेंद्र ने 16 व सुमित ने 7 रन बनाए। राबर्ट्सगंज के अखिल ने 4 ओवर में 29 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके अलावा अमित ने तीन, बृजभूषण ने दो विकेट हासिल किया। जवाब में खेलने उतरी राबर्ट्सगंज की टीम 16.4 ओवर में 108 रनों पर ढेर हो गई। अखिल ने सर्वाधिक 38 रन, नफासत ने 23 व अमित ने 9 रन बनाए। दुद्धी के गेंदबाज पंकज ओझा ने 2.4 ओवर की गेंदबाजी में मात्र 7 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा धर्मेंद्र ने तीन, धीरज ने दो विकेट लिया। डॉ एचपी सिंह ने पंकज ओझा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। अंपायर रितेश जायसवाल और नागेंद्र राज सिंह रहे। कमेंट्री सलीम खान और स्कोरिंग निशांत, अशाज ने किया।

#Sport #Cricket #DuddhiInSemi-finalsByDefeatingRobertsganj #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 23:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sonebhadra News: राबर्ट्सगंज को हराकर दुद्धी सेमीफाइनल में #Sport #Cricket #DuddhiInSemi-finalsByDefeatingRobertsganj #VaranasiLiveNews