Delhi: डीटीयू अत्याधुनिक वाई-फाई और नेटवर्क की सुविधा से होगा लैस, स्मार्ट कैंपस स्थापित करने की दिशा में कदम
दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने कैंपस को स्मार्ट बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। विश्वविद्यालय ने पूरे कैंपस को अत्याधुनिक वाई-फाई और नेटवर्किंग सिस्टम से अपग्रेड करने की योजना तैयार की है। इससे कैंपस में हाइब्रिड टीचिंग से लेकर डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा। डीटीयू ने अपने पूरे कैंपस में वाई-फाई और नेटवर्किंग इंफ्रास्ट्रक्चर को अत्याधुनिक बनाने के लिए निविदा जारी की है। यह पहल पुराने और आउटडेटेड नेटवर्क सिस्टम को बदलकर एक सुरक्षित, तेज, स्केलेबल और केंद्रीकृत रूप से प्रबंधित स्मार्ट कैंपस नेटवर्क विकसित करना है, जो भविष्य की शैक्षणिक और शोध आवश्यकताओं को पूरा कर सके। विश्वविद्यालय में मौजूदा नेटवर्क 2011–2015 के बीच स्थापित किया गया था, जो अब तकनीकी रूप से पुराना हो चुका है। इससे शैक्षणिक, प्रशासनिक और रेजिडेंशियल ब्लॉक जुड़े है। कई स्थानों पर कनेक्टिविटी की समस्याएं सामने आ रही हैं। बढ़ते छात्र, नए शैक्षणिक ब्लॉक और डिजिटल लर्निंग की जरूरतों को देखते हुए नेटवर्क का व्यापक आधुनिकीकरण आवश्यक हो गया है। हाइब्रिड टीचिंग और ऑनलाइन लर्निंग के खुलेंगे नए रास्ते विश्वविद्यालय की इस योजना के तहत कैंपस वाई-फाई 6/6ई या उससे उच्च तकनीक, 40जी बैकबोन (भविष्य में 100जी तक स्केलेबल), 10जी डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, एमजी वायरलेस और साइबर सुरक्षा से लैस होगा। इस नेटवर्क से हाइब्रिड टीचिंग, ऑनलाइन लर्निंग और रियल टाइम मॉनिटरिंग को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही नेटवर्क में उच्च स्तरीय साइबर सुरक्षा, नेक्स्ट जेनरेशन फायरवॉल, नेटवर्क एक्सेस कंट्रोल, सुरक्षित वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन), डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) सिक्योरिटी और केंद्रीकृत नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम शामिल होंगे। शोध और नवाचार की गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा डीटीयू का यह कदम न केवल डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करेगा बल्कि छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं को एक सुरक्षित और उच्च गति वाला नेटवर्क सिस्टम मिलेगा। विश्वविद्यालय को स्मार्ट कैंपस के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। साथ ही विश्वविद्यालय की शोध और नवाचार गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।
#CityStates #Delhi #Dtu #Wi-fiNetworkFacilities #SmartCampus #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 01:32 IST
Delhi: डीटीयू अत्याधुनिक वाई-फाई और नेटवर्क की सुविधा से होगा लैस, स्मार्ट कैंपस स्थापित करने की दिशा में कदम #CityStates #Delhi #Dtu #Wi-fiNetworkFacilities #SmartCampus #VaranasiLiveNews
