DTU Fee Defaulters: फीस न देने पर डीटीयू के 1293 छात्र डिफॉल्टर घोषित; बीटेक-बीडिजाइन के कई विद्यार्थी शामिल

DTU Fees 2025-26: दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 की वार्षिक फीस जमा न करने वाले छात्रों को डिफॉल्टर की सूची में शामिल किया है। विश्वविद्यालय के बीटेक, बीटेक (लेटरल एंट्री) और बी.डिजाइन कार्यक्रम के दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के कई छात्रों ने वार्षिक फीस का भुगतान नहीं किया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से फीस नोटिस भी जारी किया है। इसके अनुसार 1293 छात्रों ने फीस जमा नहीं की है। विश्वविद्यालय ने डिफॉल्टर छात्रों की एक सूची जारी की है। इसमें कई छात्रों द्वारा जुर्माना राशि के साथ 256700 रुपये की फीस का भुगतान किया जाना है। डीटीयू ने डिफॉल्टर छात्रों को फीस जमा करने का एक मौका भी दिया है। ऐसे छात्रों को 15 जनवरी 2026 से पहले फीस भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।

#CareerPlus #National #Dtu #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 09:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Career plus National Dtu



DTU Fee Defaulters: फीस न देने पर डीटीयू के 1293 छात्र डिफॉल्टर घोषित; बीटेक-बीडिजाइन के कई विद्यार्थी शामिल #CareerPlus #National #Dtu #VaranasiLiveNews