Dehradun News: सड़क के किनारे सूखे पेड़ हादसे को दो रहे न्योता

मसूरी। शहर के विभिन्न मार्गों के किनारे सूखे पेड़ लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। किसी भी समय बड़ा खतरा हो सकता है। वन विभाग इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहा है। स्थानीय निवासी गौरव रावत और विक्रम सिंह रावत ने कहा कि शहर के मसूरी-बार्लोंगंज मार्ग, बालाहिसार, कैंपटी रोड सहित कई क्षेत्रों में सड़क के किनारे सूखे पेड़ हादसे को न्योता दे रहे हैं। तेज हवा चलने पर पेड़ किसी भी समय गिर सकते हैं। वन विभाग को सूखे पेड़ों को चिह्नित कर उनको हटावा देना चाहिए। डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि पूर्व में पालिका को कई पेड़ों की लाॅपिंग की अनुमति दी गई थी। एक बार फिर जहां भी सड़क के किनारे सूखे पेड़ होंगे उनको चिह्नित कर सुरक्षा की दृष्टि से हटाया जाएगा। संवाद

#DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: सड़क के किनारे सूखे पेड़ हादसे को दो रहे न्योता #DehradunNews #DehradunLocal #DehradunHindiNews #UtrakhandNews #VaranasiLiveNews