Una News: शुष्क ठंड से आमजन परेशान, किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी
बंगाणा (ऊना)। उपमंडल बंगाणा क्षेत्र में इस समय शुष्क ठंड से जहां पर आमजन परेशान हैं, वहीं पर किसानों के चेहरे पर भी मायूसी छाई हुई है। किसान गेहूं की बिजाई के लिए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए इस समय बारिश बहुत जरूरी है। पिछले दो-तीन दिन से बादल छाए हैं। किसान इंतजार कर रहे हैं कि कब बारिश हो और राहत मिले। तलमेहड़ा के विजय रजादा, बडोआ से विजय शर्मा, बही से राधेश्याम, संजीव रजादा, लालशाह से विनोद शर्मा, पवन शर्मा सहित अन्य किसानों का कहना है कि दिन को बेसहारा पशु तथा बंदर और रात को नील गाय तथा जंगली सुअरों ने फसल को बर्बाद कर दिया है। रात को इतनी ठंड में ठीकरी पहरा देने में दिक्कत आ रही है।बडोआ की बुजुर्ग महिला भगवती देवी ने कहा कि इस समय बारिश बहुत जरूरी है। क्योंकि बुजुर्गों के लिए इस शुष्क ठंड में खांसी-जुकाम सहित सांस लेने में दिक्कत आनी शुरू हो गई है। ठंड में नाक बंद होने से दिक्कत आ रही है। अगर इस समय बारिश हो जाती है तो राहत मिलेगी।पिपलु से राज कुमार मनकोटिया का कहना है कि इस समय बारिश बहुत जरूरी है। क्योंकि बिना बारिश से एक तो ठंड, दूसरा कोहरे से गेहूं की फसल पीली पड़नी शुरू हो गई है। ऊपर से बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं।
#UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 23:54 IST
Una News: शुष्क ठंड से आमजन परेशान, किसानों के चेहरों पर छाई मायूसी #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #VaranasiLiveNews
