Mandi News: शुष्क सर्दी से बढ़े खांसी, बुखार के मरीज

मंडी। शुष्क सर्दी के चलते मंडी जिलेभर में खांसी, गला खराब, जुकाम, बुखार, निमोनिया आदि रोगों से पीड़ित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। रोजाना अस्पतालों में उपचार के लिए मरीज पहुंच रहे हैं। चिकित्सक मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां और आवश्यक परामर्श देकर घर भेज रहे हैं। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में रोजाना करीब 1200 मरीजों की ओपीडी रहती है। इनमें हर उम्र के करीब 200 से अधिक मरीज वायरल से पीड़ित पहुंच रहे हैं। बाल रोगियों में रोजाना एक सौ बच्चों में से 80 बच्चों में तेज खांसी, जुकाम और निमोनिया होने के लक्षण पाए जा रहे हैं। मरीजों के परिजनों को चिकित्सक आवश्यक परामर्श के साथ दवाइयां देकर उचित देख भाल करने की सलाह दे रहे हैं। कोटली से रमेश कुमार, आशा देवी, द्रंग से गोपाल, तलयाहड़ से राम देई, तुलसी आदि ने बताया कि बर्फबारी के बाद अचानक सर्दी बढ़ने से उन्हें खांसी, बुखार और जुकाम की समस्या आई है। बच्चों में भी छाती जाम और खांसी की शिकायत आने पर उपचार लेने अस्पताल पहुंचे हैं।लंबे समय से बारिश नहीं हुई है। मौसम शुष्क होने से ठंड बढ़ी है। ऐसे में लोग वायरल की चपेट में आ रहे हैं। ठंड की मौसम में शरीर की कोशिकाएं सिकुड़ जाती है। इसीलिए शरीर को हमेशा गर्म रखने की जरूरत रहती है। हृदय रोगियों और क्षय रोगियों का विशेष खयाल रखें। जरूरत होने पर नजदीकी अस्पतालों में चिकित्सक से परामर्श लें।-डॉ. दिनेश ठाकुर, एमएस, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी

#DryColdIncreasesCoughAndFeverPatients #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 22:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: शुष्क सर्दी से बढ़े खांसी, बुखार के मरीज #DryColdIncreasesCoughAndFeverPatients #VaranasiLiveNews