Kullu News: अलग-अलग देना होगा सूखा और गीला कूड़ा कचरा
वार्ड एक से नगर परिषद कुल्लू करेगा जागरूकता अभियान नप के कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर हुई बैठक संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। जिला मुख्यालय में शुक्रवार काे शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को मजबूत करने को लेकर एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी ने की। बैठक में स्वच्छता कर्मचारियों, नगर परिषद के अधिकारियों और हीलिंग हिमालय फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान शहर को स्वच्छ रखने पर चर्चा की गई। विशेष रूप से घर-घर कूड़ा पृथक्करण पर जोर दिया गया। कहा कि अब शहरवासियों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखना होगा। नेगी ने कहा कि इस महत्वपूर्ण बदलाव के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह सूचना और शिक्षा और संचार की गतिविधियों को शुरू किया जाएगा। इसका शुभारंभ नगर परिषद कुल्लू के वार्ड एक से होगा। जहां पर हीलिंग हिमालय फाउंडेशन के सदस्य लोगों को अलग-अलग कूड़ा पृथक्करण के सही तरीके सिखाएंगे और शिक्षित करेंगे।
#DryAndWetGarbageWillHaveToBeGivenSeparately. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 18:41 IST
Kullu News: अलग-अलग देना होगा सूखा और गीला कूड़ा कचरा #DryAndWetGarbageWillHaveToBeGivenSeparately. #VaranasiLiveNews
