Agra News: शराब के नशे में युवकों ने किया दुकानों पर पथराव

आगरा। छलेसर पुलिस चौकी क्षेत्र के कुबेरपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत आधा दर्जन युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। युवकों ने पहले राह चलते लोगों से गाली-गलौज की फिर दुकानों पर पथराव किया। अचानक हुए पथराव से दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। पथराव की घटना में दो दुकानों में रखा सामान बिखर गया, जिससे दुकानदारों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। शोर-शराबा सुनकर स्थानीय लोग मौके पर एकत्रित हो गए और युवकों का विरोध किया। भीड़ जुटते देख आरोपी युवक अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर मिली बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। छलेसर चौकी प्रभारी ने बताया वीडियो साक्ष्य के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित दुकानदारों से तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अन्य फरार युवकों की तलाश की जा रही है।

#DrunkenYouthsPeltedStonesAtShops #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: शराब के नशे में युवकों ने किया दुकानों पर पथराव #DrunkenYouthsPeltedStonesAtShops #VaranasiLiveNews