Bihar: नशे में धुत मनचलों का तांडव, घर के पास 5 राउंड फायरिंग, ग्रामीणों के डर के बाद बाइक छोड़ भागे आरोपी

बाढ़ थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रतिदिन गोलीबारी, मारपीट और अवैध शराब की बिक्री जैसी घटनाओं से आम लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। स्थिति यह है कि थाना क्षेत्र में फायरिंग और मारपीट अब आम बात हो गई है, जबकि पुलिस पर मूकदर्शक बने रहने के आरोप लग रहे हैं। ताजा मामला थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव का है, जहां मंगलवार को नशे में धुत मनचले युवकों ने जमकर उत्पात मचाया और इलाके में दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई फायरिंग से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद किए। स्थानीय निवासी मोहम्मद अहसान ने बताया कि कुछ युवक आपस में गाली-गलौज करते हुए उनके घर के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान उनका छोटा बच्चा घर से बाहर निकल गया। जब वे और उनके भाई मोहम्मद इमरान बच्चे को घर के अंदर लाने के लिए बाहर आए, तो मनचले युवकों ने बिना किसी उकसावे के दोनों भाइयों पर फायरिंग शुरू कर दी। यह भी पढ़ें-Bihar News:समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर तेल टैंकर का एक्सल टूटने से पलटी वैगन, रोसड़ा घाट स्टेशन पर मचा हड़कंप मोहम्मद इमरान और मोहम्मद अहसान के अनुसार, अपराधियों ने करीब 4 से 6 राउंड गोलियां चलाईं। गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर जब ग्रामीण एकजुट हुए और अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़े, तो आरोपी अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। ग्रामीणों का आरोप है कि फायरिंग करने वाले युवक आसपास के ही रहने वाले हैं, जो अक्सर शराब के नशे में मारपीट और हंगामा करते रहते हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि गोलीबारी से महज एक घंटा पहले इन्हीं युवकों ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मारपीट की थी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। फरार आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

#CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNews #PatnaBihar #PatnaNews #FiringNews #CrimeNews #BarhNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 21:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: नशे में धुत मनचलों का तांडव, घर के पास 5 राउंड फायरिंग, ग्रामीणों के डर के बाद बाइक छोड़ भागे आरोपी #CityStates #Crime #Bihar #Patna #BiharNews #PatnaBihar #PatnaNews #FiringNews #CrimeNews #BarhNews #VaranasiLiveNews