UP: खून से सनी चादर, बिस्तर पर पड़ी लाश...पत्नी की जिस तरह की हत्या, कांप गए लोग; फिर बेटे को बताया डरावना सच
आगरा के थाना अछनेरा के गांव नया बांस में सोमवार रात खमान सिंह ने सिर में गोली मारकर पत्नी संजू देवी (42) की हत्या कर दी। आरोप है कि वह शराब पीकर आया था। पत्नी ने विरोध किया तो सिर पर पंपसेट के लोहे के हैंडल से तबाड़तोड़ कई प्रहार किए। इसके बाद लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद बेटे को फोन कर कहा कि तेरी मां का किस्सा खत्म कर दिया है। पुलिस के पहुंचने पर बदमाशों के आने की झूठी कहानी बनाई मगर पूछताछ में सच सामने आ गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। हालांकि, अभी परिजन ने तहरीर नहीं दी है। थाना अछनेरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गांव नया बांस निवासी खमान सिंह की गांव में ही टेंट की दुकान है। इसके अलावा वो खेतीबाड़ी भी करता है। उसकी शादी 22 साल पहले मध्य प्रदेश की रहने वाली संजू देवी से हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। बड़ा बेटा 20 वर्षीय रितिक जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है। वहीं 17 साल की बेटी दृष्टि, 15 साल का शिवा और 12 साल का कान्हा गांव में पढ़ाई करते हैं।
#CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurder #AchhneraPoliceStation #HusbandKillsWife #DomesticViolence #DrunkenAssault #LicensedRifle #FamilyDispute #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 21:54 IST
UP: खून से सनी चादर, बिस्तर पर पड़ी लाश...पत्नी की जिस तरह की हत्या, कांप गए लोग; फिर बेटे को बताया डरावना सच #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraMurder #AchhneraPoliceStation #HusbandKillsWife #DomesticViolence #DrunkenAssault #LicensedRifle #FamilyDispute #VaranasiLiveNews
