वीडीए की योजना: वाराणसी में अवैध निर्माण पर लगाम लगाएगा ड्रोन, हर तीन महीने में अपडेट होंगी तस्वीरें
वीडीए सीमा के अवैध निर्माणों पर नजर रखने के लिए ड्रोन सर्व कराया जा रहा है। अवैध प्लॉटों को तोड़ने के बाद इनका ड्रोन से सर्व होगा। इसके बाद दोबारा यहां पर अवैध निर्माण करने पर कार्रवाई की जाएगी। शहर के अवैध निर्माण का पता ड्रोन से लगाया जा रहा है। इसके लिए हर तीन महीने में तस्वीरें अपडेट होती रहेंगी। वीडीए उपाध्यक्ष पुर्ण बोरा ने बताया कि इसके लिए वीडीए ने कार्ययोजना बनाई है। पहले हुए सर्वे और वर्तमान सर्वे में मिलान करने के बाद आगे सील और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। कृषि योग्य भूमि पर अवैध निर्माण रोकने के लिए वीडीए ड्रोन से नजर रखेगा। इसके आधार पर वीडीए अवैध कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करेगा। इसे भी पढ़ें;Varanasi News Today: ज्ञानवापीलघु वाद न्यायाधीश तूलिका करेंगी सुनवाई, लापता बहनें गुजरात से बरामद; खबरें वीडीए के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों की रिकार्डिंग की जाएगी। उसमें से कृषि योग्य भूमि को अलग किया जाएगा। इन क्षेत्रों के लिए विशेष मॉनीटरिंग की जाएगी। वीडीए ने शहर के सभी जोन की कृषि योग्य भूमि का मैप तैयार कर उसे अपलोड किया है। वीडीए को पूरी गतिविधियां दिखें इसके लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। जिसकी मॉनीटरिंग विशेषज्ञ करेंगे। इसके लिए क्षेत्र के सुपरवाइजर और जेई की मदद ली जाएगी।
#CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #Drone #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 01:54 IST
वीडीए की योजना: वाराणसी में अवैध निर्माण पर लगाम लगाएगा ड्रोन, हर तीन महीने में अपडेट होंगी तस्वीरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #Drone #VaranasiLiveNews
