Jammu Kashmir: बिलावर के जंगलों में दहशतगर्दों की घेराबंदी, ड्रोन-हेलिकॉप्टर से जैश आतंकियों की तलाश तेज
कठुआ के उपजिला बिलावर के कमाद नाला में मुठभेड़ के बाद दूसरे दिन वीरवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा। घने जंगलों में छिपे आतंकियों की तलाश में हेलिकॉप्टर और ड्रोन लगाए हैं। सुरक्षाबलों ने जंगल में एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया है। जंगल के पूरे इलाके को घेर रखा है। वीरवार रात गोलीबारी में एक जवान के मामूली रूप से घायल होने की सूचना है लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सुरक्षाबलों ने वीरवार सुबह होते ही धनु परोल, कमाद नाला जंगल में फिर ऑपरेशन शुरू किया। अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई। दिनभर आईजी भीम सेन टूटी और डीआईजी शिवकुमार शर्मा ऑपरेशन में शामिल रहे। आईजी ने एक पोस्ट में बताया कि जवान अंधेरा, घने जंगल और कठिन क्षेत्र होने के बावजूद ऑपरेशन चला रहे हैं। सीआरपीएफ भी ऑपरेशन में शामिल है। सूत्रों ने बताया कि कमाद नाला के जंगल में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी अबू मावेया और उसके साथी छिपे हुए हैं। इनके पास नाइट विजन से लैस अत्याधुनिक एम4 राइफल होने की आशंका है। खड़ी ढलान पर था आतंकी ठिकाना, जंगल की ओर भाग निकले आतंकी: आतंकी कोहग और धनु परोल के बीच कमाद नाला, कालाबन के जंगलों में छिपकर बैठे थे। यहां किसी के लिए आसानी से पहुंच पाना संभव नहीं था। आतंकियों ने पहाड़ी की खड़ी ढलान पर छिपने का ठिकाना बनाया हुआ था। जहां किसी व्यक्ति का खड़ा हो पाना भी बेहद मुश्किल था। सुरक्षाबलों की चुनौती पर आतंकी जंगल में भाग गए हैं। सूत्रों के अनुसार आतंकी ठिकाने से दस्ताने, बर्तन व तिरपाल बरामद की गई है।
#CityStates #Kathua #Bilawar #KamadNala #Jaish-e-mohammed #Terrorists #SecurityForces #Encounter #Drone #Helicopter #Operation #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 12:53 IST
Jammu Kashmir: बिलावर के जंगलों में दहशतगर्दों की घेराबंदी, ड्रोन-हेलिकॉप्टर से जैश आतंकियों की तलाश तेज #CityStates #Kathua #Bilawar #KamadNala #Jaish-e-mohammed #Terrorists #SecurityForces #Encounter #Drone #Helicopter #Operation #VaranasiLiveNews
