Lucknow News: रेल हादसों की ड्रोन से होगी रिकॉर्डिंग, फॉरेंसिक जांच भी जरूरी

गोंडा में हुए रेल हादसे के बाद दी गई थी सलाह, मिली मंजूरीलखनऊ। रेल हादसा होने पर अब ड्रोन से भी रिकॉडिंग की जाएगी। इससे एरियल व्यू मिलेगा, जिससे हादसे के नए एंगल भी अफसरों को मिल सकेंगे तथा हादसों की प्रमुख वजहों को जानने-समझने व उससे निपटने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही फॉरेंसिक जांच भी अनिवार्य रूप से कराई जाएगी।गत वर्ष गोंडा में हुए चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे के बाद जांच रिपोर्ट में यह संस्तुति दी गई थी। इस पर रेलवे बोर्ड ने सहमति दे दी है। बोडे की सहमति के बाद पूर्वोत्तर रेलवे सहित सभी जोनल रेलवे इस पर अमल करेंगे। इसके साथ ही हादसे के बाद पहुंचने वाली एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) के कर्मचारियों को फॉरेंसिक जांच में दक्ष भी बनाया जाएगा। बोडे को भेजी गई रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि सभी एआरटी को इस तरह से तैयार किया जाए कि पांच मिनट के अंदर ब्लॉक सेक्शन तक पहुंच सके। एआरटी कर्मचारियों को फॉरेंसिक विशेषज्ञों की ओर से वीडियोग्राफी, साइट अवलोकनों को रिकोंडे करने एवं सुरागों के संरक्षण में प्रशिक्षित करना होगा। एआरटी में ड्रोन कैमरे उपलब्ध होने चाहिए, जिससे यातायात वहाली एवं हादसे की जगह-की एरियल वीडियोग्राफी हो सकेगी। रोलिंग स्टॉक को स्पष्ट देखा जा सकेगा। जहां रेलवे अफसर नहीं पहुंच सकते, उसकी तस्वीरें भी ली जा सकेंगी। दरसअल, पिछले साल 18 जुलाई को गोंडा से करीब 18 किमी दूर मोतीगंज एवं झिलाही बाजार के बीच चंडीगट-डिब्रूगट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। छह वोगियां पलट गई थीं। हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई थी. जबकि 25 घायल थे। बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिए गए थे। साथ ही सीआरएस जांच भी कराई गई थी।

#Rail #Drone #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 12, 2026, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Rail drone



Lucknow News: रेल हादसों की ड्रोन से होगी रिकॉर्डिंग, फॉरेंसिक जांच भी जरूरी #Rail #Drone #VaranasiLiveNews