बिना पानी वाले जलस्रोतों से जोड़ रहे पेयजल लाइन : प्रीतम

- पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकारसंवाद न्यूज एजेंसीचकराता। क्वांसी में ग्रामीणों को संबोधित करने पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष व चकराता विधायक प्रीतम सिंह जल संस्थान के अधिकारियों पर खूब बरसे। उन्होंने कहा जहां पानी नहीं उन जल स्रोतों से पेयजल लाइन जोड़ने का काम किया जा रहा है। उन्होंने फोन पर अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई।प्रीतम सिंह से ग्राम वासियों ने जल जीवन मिशन के तहत बनी नई लाइन में पानी नहीं आने की शिकायत की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया जिस जल स्रोत से पाइपलाइन को जोड़ा गया है उसमें पानी ही नहीं है। ग्रामीणों की बात सुनते ही उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को फोन लगाकर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने सीधे तौर पर कहा यदि लाइन को ठीक नहीं किया तो उनके विरुद्ध वह स्वयं कार्रवाई कराएंगे। उन्होंने कहा आम जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल स्रोतों का पुन: सर्वेक्षण किया जाए और वैकल्पिक जल स्रोतों की व्यवस्था करके हर गांव में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, ज्येष्ठ उप प्रमुख फतेह सिंह चौहान, स्याणा रजनीश पंवार, नरेंद्र सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।

#DrinkingWaterLinesAreBeingConnectedToWaterSourcesThatHaveNoWater:Pritam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 21:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिना पानी वाले जलस्रोतों से जोड़ रहे पेयजल लाइन : प्रीतम #DrinkingWaterLinesAreBeingConnectedToWaterSourcesThatHaveNoWater:Pritam #VaranasiLiveNews