Chamba News: सलूणी के चकोली में तीसरी बार फटी पेयजल लाइन, बड़ा हादसा टला

सलूणी (चंबा)। सलूणी उपमंडल के तहत आते चकोली में पेयजल आपूर्ति लाइन एक बार फिर फट गई। यह तीसरी बार है जब इसी स्थान पर पेयजल लाइन फटने से भारी मात्रा में पानी बह गया। शनिवार दोपहर अचानक लाइन फटने से इलाके में पानी की तेज बौछारें उठने लगीं, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि घटना के समय वहां से कोई वाहन या राहगीर नहीं गुजर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस स्थान पर यह लाइन बिछाई गई है, वहां पहले भी जमीन धंस चुकी है। इसके बावजूद जल शक्ति विभाग द्वारा न तो लाइन को सुरक्षित ढंग से स्थानांतरित किया गया और न ही कोई स्थायी समाधान निकाला गया। हर बार लाइन टूटने पर पूरे क्षेत्र में पानी की बाढ़ जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे लोगों के घरों और जान-माल को गंभीर खतरा पैदा हो रहा है।ग्रामीण चैन सिंह, चतरो राम, होशियार राम, पवन कुमार, कर्म चंद और विनोद कुमार ने कहा कि विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। उन्होंने बताया कि लाइन बार-बार फटने से उनके घरों की नींव तक पानी पहुंच रहा है। यदि समय रहते कोई वाहन या व्यक्ति पानी की तेज धार की चपेट में आ जाता तो दम घुटने से जान जाने का खतरा था।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया गया तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। लोगों का कहना है कि पेयजल लाइन को सही तरीके से न बिछाने का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता सौरभ ठाकुर ने बताया कि जैसे ही पेयजल लाइन फटने की सूचना मिली तुरंत कैंथली और चकोली क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बंद करवा दी गई। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य में जुटे हैं और जल्द ही इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 22:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: सलूणी के चकोली में तीसरी बार फटी पेयजल लाइन, बड़ा हादसा टला #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews