Kangra News: आस्था के साथ संजोए सपने, अब कामयाबी का शिखर पर भावना
आलमपुर की भावना देवी-देवताओं की पोशाकें बनाकर बनी आत्मनिर्भरहर माह कमा रहीं 20 से 25 हजार, कांगड़ा सहित अन्य जिलों में मांगबृज मोहन कंठबाल आलमपुर (कांगड़ा)। जयसिंहपुर के चंगर इलाके की रहने वाली भावना ठाकुर ने भगवान की आस्था के साथ सपने संजोए और अब कामयाबी के शिखर चढ़ रही हैं। आलमपुर के सद्दा गांव की भावना ठाकुर एक साल से घर से ही देवी-देवताओं की पोशाकें तैयार कर आत्मनिर्भर बनी हैं। अब हर माह 20 से 25 हजार की कमाई कर रही हैं। वे स्वयं आत्मनिर्भर बनने के साथ ही गांव की अन्य महिलाओं को भी साथ जोड़कर उन्हें घर पर ही रोजगार प्रदान कर रही हैं। भावना ने बताया कि पहले वे अपने घर के देवी-देवताओं के लिए अपने हाथों से पोशाकें तैयार किया करती थीं। उनके हाथों की बनाई सुंदर और आकर्षक पोशाकों को देखकर एक श्रद्धालु ने सुजानपुर स्थित राधा-कृष्ण मंदिर के लिए उनसे पोशाकें बनवाईं। करीब एक साल पहले शुरू हुआ यह सिलसिला आज लगातार आगे बढ़ रहा है और मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान में भावना की ओर से बनाई गईं पोशाकें हिमाचल के कांगड़ा सहित कुल्लू, शिमला, मंडी आदि जिलों के दर्जनों मंदिरों तक पहुंच रही हैं। खास बात यह है कि भावना इस काम तक ही सीमित नहीं रहीं, बल्कि उन्होंने अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी इस कार्य से जोड़ा है और उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाया है। इसके साथ वे ऑर्गेनिक हल्दी की खेती भी कर रही हैं। इस कार्य में भी उन्होंने गांव की तीन से चार महिलाओं को भी अपने साथ जोड़ा है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिल रहा है। भावना ठाकुर आज ग्रामीण महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अगर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अवसर और सहयोग मिले, तो वे न केवल खुद आत्मनिर्भर बन सकती हैं, बल्कि समाज की आर्थिक तस्वीर भी बदल सकती हैं। भावना अपनी इस कामयाबी का श्रेय भगवान को ही देती हैं। आलमपुर की भावना ठाकुर
#DreamsCherishedWithFaith #NowBhavnaIsAtThePinnacleOfSuccess #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 17:21 IST
Kangra News: आस्था के साथ संजोए सपने, अब कामयाबी का शिखर पर भावना #DreamsCherishedWithFaith #NowBhavnaIsAtThePinnacleOfSuccess #VaranasiLiveNews
