Chamba News: ड्रीम बॉयज की टीम बरौर को 97 रन पर किया ढेर, जीता मैच
चंबा। पुलिस मैदान बारगाह में चल रही विद्याधर क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत रविवार काे एक मैच खेला गया। इस मैच में ड्रीम बॉयज की टीम ने बरौर को 22 रन से हराया। प्रतियोगिता के स्कोरर दर्शन सिंह ने बताया कि इस मैच में ड्रीम बॉयज की टीम ने 119 रन बनाए। इसमें चिराग ने 58 और दीपक ने 30 रन बनाए। बरौर की ओर से मुन्ना ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरौर की टीम 97 रन पर आलआउट हो गई। इसमें कल्याण और सन्नी ने 15-15 रन की पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए। ड्रीम बॉयज की ओर से दीपक ने चार विकेट चटकाए। इस जीत के साथ ड्रीम बॉयज की टीम ने प्रतियोगिता के अगले दौर में प्रवेश किया।
#ChambaNewsHpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 20:49 IST
Chamba News: ड्रीम बॉयज की टीम बरौर को 97 रन पर किया ढेर, जीता मैच #ChambaNewsHpNews #VaranasiLiveNews
