Gurugram News: गांव में वर्षों से नहीं हुई नालों की सफाई, गलियों में बह रहा पानी

बिस्सर अकबरपुर गांव में गंदगी से परेशान लोग, आवागमन में होती है दिक्कतसंवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। अरावली की पहाड़ियों में स्थित बिस्सर अकबरपुर गांव कई वर्षों से जल निकासी की समस्या से जूझ रहा है। गांव में जाने वाली मुख्य रोड पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। संवाद कार्यक्रम में लोगों ने बताया कि कई वर्षों से गांव के नालों की सफाई न होने की वजह से गंदा पानी गलियों में बह रहा है। पानी निकासी नहीं होने के कारण बारिश के मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। कई बार शिकायत देने के बाद भी गांव की समस्याओं पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई के लिए गांव में सिर्फ दो कर्मचारी है जो पांच से दस दिन में एक बार गांव में सफाई करने के लिए आते हैं। सफाई नहीं होने के कारण बदबू की समस्या बनी हुई है। गांव में अंदर-बाहर आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि बारिश के समय गांव में हालात बद से बदतर हो जाते है। ज्यादा बारिश होने पर तो पानी घरों के अंदर आ जाता है।-------गांव में सबसे बड़ी समस्या बारिश के दौरान जलभराव की बनी हुई है। बारिश के समय गांव के निचले इलाकों के घरों में पानी भरने से समस्या होती है। -राजबीर शर्मा, सरपंचप्रशासन को बार-बार समस्या से अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। हर बार मानसून में आधा गांव जलमग्न हो जाता है। समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए। -संतरामसफाई नहीं होने के कारण गंदगी फैल रही है जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। सड़कों पर गंदगी के कारण आवागमन मुश्किल हो रहा है। डेंगू का भय बना हुआ है। -रोहतास हलवदार यहां नाले कई साल पहले बनाए गए थे। उसके बाद इसकी सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया और कुछ जगह पर नालियां टूटी पड़ी है। इससे सड़क पर ही पानी बहता रहता है। -सुभाष फौजी------

#DrainsHaveNotBeenCleanedInTheVillageForYears #WaterIsFlowingInTheStreets #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 19:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गांव में वर्षों से नहीं हुई नालों की सफाई, गलियों में बह रहा पानी #DrainsHaveNotBeenCleanedInTheVillageForYears #WaterIsFlowingInTheStreets #VaranasiLiveNews