अपुष्ट सामग्री से देवभूमि की बेटी के सम्मान से खिलवाड़ न करें : दीप्ति

-प्रदेश महामंत्री ने कहा, कांग्रेस के पास जनमानस के समक्ष बोलने का कोई विषय नहीं बचाअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। भाजपा की प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत भारद्वाज ने कहा कि अंकिता भंडारी प्रकरण पर कांग्रेस सोशल मीडिया के माध्यम से अपुष्ट, अमर्यादित और भावनाओं को भड़काने वाली सामग्री के सहारे राजनीति कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। अंकिता उत्तराखंड की बेटी थी। उसके नाम को बार-बार सोशल मीडिया की सनसनी बनाकर पेश करना दिवंगत बेटी के सम्मान का अपमान है।दीप्ति रावत ने कहा कि कांग्रेस के पास जनमानस के समक्ष बोलने के लिए कोई विषय बचा नहीं है। इसलिए उत्तराखंड की जनता को कांग्रेस गुमराह कर रही है। कटे-छंटे वीडियो और अफवाहों के आधार पर कांग्रेसी आरोपों की कहानियां गढ़ रहे हैं। यह न्याय की प्रक्रिया नहीं, सोशल मीडिया ट्रायल है। हमारा स्पष्ट आग्रह है कि यदि किसी के पास वास्तविक साक्ष्य हैं तो उन्हें अदालत या सक्षम जांच एजेंसी के समक्ष प्रस्तुत करें। सोशल मीडिया पर उछालकर जनता को गुमराह करना और दिवंगत बेटी के नाम पर राजनीति करना बंद कीजिए।दीप्ति रावत ने कहा कि धामी सरकार ने इस दुखद घटना में तेज और कठोर कार्रवाई कर 24 घंटे में गिरफ्तारी, 48 घंटे में शव बरामदगी, एसआईटी गठन, सख्त कानूनी प्रावधानों के साथ कार्रवाई व न्यायालय के समक्ष मजबूत पैरवी के आधार पर दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनिश्चित हुई।

#Don'tTarnishTheHonorOfTheDaughterOfTheLandOfGodWithUnverifiedMaterial:Deepti #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अपुष्ट सामग्री से देवभूमि की बेटी के सम्मान से खिलवाड़ न करें : दीप्ति #Don'tTarnishTheHonorOfTheDaughterOfTheLandOfGodWithUnverifiedMaterial:Deepti #VaranasiLiveNews